Highlights
Ranchi : भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह दो देशों के बीच का गंभीर मामला है और इस पर निर्णय लेने का अधिकार भारत सरकार को है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश की रक्षा, संप्रभुता और सुरक्षा से जुड़े हर फैसले में राज्य सरकारें भारत सरकार और सेना के साथ हैं।
ये भी पढे़ं- Breaking : झारखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न, 34 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी
Breaking : एकजुट होकर देश के साथ खड़े रहें
मुख्यमंत्री ने कहा, “आप देख रहे होंगे कि भारत सरकार और हमारी सेना इस मसले पर लगातार निर्णय ले रही है और उसके अनुरूप कार्रवाई भी कर रही है। हमारा दायित्व है कि हम देश की एकता और अखंडता को हर हाल में बनाए रखें और इसमें कोई भी चूक न हो।”
ये भी पढे़ं- Jharkhand Cabinet में हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, डीएसपीएमयू का नाम बदला, वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय को मिली स्वीकृति…
झारखंड सरकार हर कदम का समर्थन करेगी
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, नागरिकों और संगठनों से अपील की कि इस समय एकजुट होकर देश के साथ खड़े रहें। “यह समय राजनीति का नहीं, राष्ट्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का है,” उन्होंने जोड़ा।
ये भी पढे़ं- Jharkhand Cabinet की बैठक में बड़ा फैसला-अब मैकेनिक, बढ़ई, जलवाहकों को मिलेगा इस पद पर प्रमोशन…
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार हर उस कदम का समर्थन करेगी जो देश की रक्षा के लिए जरूरी है। साथ ही राज्य के नागरिकों से भी अपील की कि वे अफवाहों से दूर रहें और शांति बनाए रखें।
कुंदन कुमार की रिपोर्ट–