Highlights
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 34 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में पुलिस विभाग से जुड़े तकनीकी व सहायक पदों पर पदस्थापित कर्मियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। अब जलवाहक, मैकेनिक, बढ़ई, मोची, नाई सहित अन्य पदों पर कार्यरत कर्मियों को हवलदार के पद पर पदोन्नति मिल सकेगी।
Jharkhand Cabinet : लंबे समय से चल रही थी मांग
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह फैसला पुलिस बल के भीतर वर्षों से लंबित पदोन्नति की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे निचले स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को न केवल सामाजिक और आर्थिक सम्मान मिलेगा, बल्कि विभाग में कार्य के प्रति उत्साह और मनोबल भी बढ़ेगा।
कुंदन कुमार की रिपोर्ट