Breaking : कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब छात्रों को मिलेगी मुफ्त किताबें और प्रतियोगी मैगजीन

Breaking

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक में कुल 10 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इन प्रस्तावों में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनसे राज्य के हजारों छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Breaking : कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल इतने प्रस्तावों पर लगी मुहर…

Breaking : 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक की स्वीकृति मिली

सरकार ने राज्य में संचालित गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों, मदरसों और संस्कृत विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 10वीं में अध्ययनरत सभी कोटि के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक और कॉपी वितरित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। यह निर्णय शिक्षा में समानता और गुणवत्तापूर्ण संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड कैबिनेट से जल संसाधन आयोग के गठन को मंजूरी, ये होंगे अध्यक्ष… 

इसके साथ ही राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए साइंस मैगजीन और कक्षा 11-12 के लिए प्रतियोगी परीक्षा संबंधी मैगजीन के मुद्रण एवं वितरण को भी मंजूरी दी गई है। इससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी और विज्ञान के प्रति रुचि भी बढ़ेगी।

मदन सिंह की रिपोर्ट—

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img