Breaking : टा-टा, बाय-बाय, चंपई सोरेन ने जेएमएम के सभी पदो से दिया इस्तीफा…

Breaking 

Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंत्री पद सहित जेएमएम के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। चंपई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर इस्तीफे की प्रतिलिपि डालकर इसकी जानकारी दी।

Breaking : वर्तमान कार्यशैली एवं नीतियों से विक्षुब्ध हूं

चंपाई सोरेन ने लेटर में लिखा है कि आदरणीय गुरुजी जोहार। जेएमएम की वर्तमान कार्यशैली एवं नीतियों से विक्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने के लिए विवश हो गया हूं। मुझे अत्यंत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आपके मार्गदर्शन में हम कार्यकर्ताओं ने जिस पार्टी का सपना देखा था और जिसके लिए हम सभी ने किसी की भी परवाह नहीं करते हुए जंगलो, पहाड़ों एवं गांवो की खाक छानी थी आज जेएमएम उस दिशा से भटक चुकी है।

जेएमएम हमेशा से ही एक परिवार जैसा रहा है

जेएमएम मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा है। मैने कभी भी नहीं सोचा था कि मुझे इस परिवार को छोड़क जाना पड़ेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों के दरमियान कुछ घटनाएं ऐसी घटी कि मुझे बहुत ही पीड़ा के साथ यह डिसीजन लेना पड़ रहा है। इस वजह से मैं जेएमएम के पार्टी सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।

 

Share with family and friends: