Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रांची स्थित प्रसिद्ध तपोवन मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्य की सुख-समृद्धि के लिए भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में सीएम हेमंत सोरेन का स्वागत श्रद्धालुओं और मंदिर के पुजारियों द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें- Ranchi में रामनवमी पर ड्राई डे का ऐलान, यदि शराब बेचते हुए पाए गए तो…
Breaking : राज्य के विकास, शांति, और समृद्धि की कामना की
बताते चलें कि तपोवन मंदिर रांची शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक है और यहां भक्तों का आना-जाना निरंतर रहता है। मुख्यमंत्री ने पूजा के दौरान विशेष रूप से राज्य के विकास, शांति, और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा में भाग लिया।
ये भी पढ़ें- Ranchi पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, बोरे में…
अमित झा की रिपोर्ट–
Highlights