Ranchi : कोलकाता में डॉक्टर से दुष्कर्म मामले के बाद देश भर के डॉक्टरों में उबाल पर है। देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर है। घटना को लेकर झारखंड के डॉक्टरों में भी भारी उबाल है। इसको लेकर राज्यभर के डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है और हड़ताल पर हैं। इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए डॉक्टरों से काम पर वापस आने का आग्रह किया है।
Breaking : बंगाल की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम ही है
सीएम ने पोस्ट मे लिखा है बंगाल की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम ही है। बंगाल सरकार एवं केंद्र सरकार की एजेंसियां दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रयत्नशील हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Breaking : भाजपा में जाने की अटकलों के बीच चंपई सोरेन का बड़ा बयान, कहा…
घटना को लेकर राज्यभर में हड़ताल कर रहे सभी डॉक्टरों से अपील करता हूं कि आपकी सरकार आपकी वेदना में आपके साथ हमेशा खड़ी है, परंतु राज्य के मरीजो का इलाज भी अत्यंत आवश्यक है। अतः आप काम पर लौटें एवं मरीज़ों को स्वस्थ बनाने में सहयोग करें। इसके साथ ही मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि मैंने DGP को राज्य के अस्पतालों में भी काम करने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाने का निर्देश दिये हैं।