Breaking : सदन में विपक्ष के मुर्दाबाद के नारे से भड़क गए CM नीतीश

बिहार में चल रहा ऑपरेशन लोटस तो नीतीश ने बुलाई बैठक

पटना : बजट को लेकर बिहार विधानसभा और विधान परिषद में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सीएम नीतीश कुमार कुछ देर पहले सदन को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष की तुलना कुत्तों से करने पर भड़के विधायक वेल में पहुंचे।

सीएम नीतीश ने सदन में कहा कि आप मेरा जितना मुर्दाबाद कीजिएगा आप जिंदाबाद रहिए, आप मुझे मुर्दा कीजिए आप जिंदा रहिए। अगली बार आप कम संख्या में सदन में आइएगा। घर में रहिएगा। सीएम ने कहा कि आपलोगों को जितना बाद मेरे खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाना है लगाइए, हम आप लोगों का जिंदाबाद करेंगे। ताकि आप जिंदा रहिए। गुस्साए नीतीश ने कहा कि आप लोग बहुत कम संख्या में अगली बार आइएगा। एक सीट भी नहीं मिलेगा। अपना हाल जान लीजिए। इसलिए लगाओ नारा। हम कह रहे हैं जिंदाबाद, ताकि जिंदा रहना और घर में रहना। यहां आने की जरूरत नहीं है। क्या नहीं कर दिया। सारा काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के समर्थन में दिखायी दिए। विपक्ष के सदन में हंगामे पर नीतीश कुमार नाराज हुए। ईमानदार अधिकारी को हटाने की मांग कर रहे हैं। जो बढ़िया काम करता है उसे क्यों हटाया जाए ? विपक्ष के दलित विधायक के अपमान मामले पर माफी की मांग के साथ केके पाठक को हटाने की मांग कर रहे थे। सीएम का आदेश नहीं मानने का आरोप लगा रहे हैं।

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: