पटना : अभी-अभी बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यालय पहुंचे। सीएम नीतीश के साथ मंत्री संजय झा और मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद हैं। पार्टी कार्यालय में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद थे। सीएम नीतीश के अचानक पहुंचे जिसके बाद तमाम कार्यकर्ताओं का होश उड़ गया। सीएम नीतीश ने ललन सिंह से कहा कि जा रहे थे तो सोचे की मिल लें।
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार कई महीनों के बाद पार्टी कार्यालय अपने काफी लोगों को लेकर पहुंच गए। ना कहीं सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया नहीं किसी को पता था कि नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय आने वाले हैं। पार्टी कार्यालय पहुंचकर सारे भवन का निरीक्षण किया। उसके बाद पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात किया है। साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मुलाकात किया।
वहीं नीतीश कुमार ललन सिंह के कार्यालय में जब पहुंचे तो ललन सिंह नदारत रहे। जब नीतीश कुमार की काफिले जाने लगा तब ललन सिंह अचानक पहुंचते ही सीएम से मुलाकात किया। ललन सिंह ने कहा कि अचानक आना आपका तो सीएम ने कहा हम आपका ही दीदार करने आए हैं।
विवेक रंजन की रिपोर्ट