Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में मनाई दिवाली, बेटे निशांत कुमार भी रहे साथ

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस वर्ष प्रकाश पर्व दीपावली को पारंपरिक ढंग से मुख्यमंत्री आवास में मनाया। उन्होंने अपने हाथों से दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर उनके बेटे निशांत कुमार भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इस पर्व को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कामना की कि यह पर्व राज्य में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए और हर घर में खुशहाली का उजियारा...

Ranchi: मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधी को युवक ने पकड़ा, जानिए फिर क्या हुआ

Ranchi: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कडरू टीओपी के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों का स्थानीय युवक पवन ने स्कूटी से पीछा कर उन्हें रोकने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, दो बाइक सवार युवक एक राहगीर का मोबाइल छीनकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे। तभी पवन नामक युवक ने साहस दिखाते हुए स्कूटी से उनका पीछा किया। पीछा करने के दौरान पवन और एक अपराधी के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान पवन ने झपटमार से मोबाइल फोन बरामद कर लिया। खुद को फंसता देख...

JMM नहीं लड़ेगी बिहार विधानसभा का चुनाव, राजद और कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

रांची. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन INDIA में गंभीर दरार उभरती दिख रही है। झारखंड की प्रमुख पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने ऐलान किया है कि वह बिहार में चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी ने कहा कि घोषित 6 सीटों में से किसी एक पर भी उसे उम्मीदवार उतारने का मौका नहीं दिया गया।RJD-कांग्रेस पर आरोप JMM के वरिष्ठ नेता और मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस स्थिति के लिए राजद (RJD) और कांग्रेस दोनों जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों दलों ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया, और झामुमो को चुनावी...

Breaking : सीएम योगी बोले – यूपी में 2 साल में 2 लाख युवाओं देंगे नौकरी, 23 अगस्त से प्रक्रिया हो रही शुरू

डिजीटल डेस्क : Breakingसीएम योगी बोले – यूपी में 2 साल में 2 लाख युवाओं देंगे नौकरी, 23 अगस्त से प्रक्रिया हो रही शुरू। गुरूवार तीसरे पहले पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र स्थित केलापुर जसमौर के भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित रोजगार मेले और स्मार्टफोन वितरण समारोह में पहुंचे सीएम योगी ने अपने संबोधन में कई अहम बाते कहीं।

बोले कि हमने नौजवानों के लिए एक लक्ष्य तय किया है। अगले 2 वर्ष में 2 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे।  उसी क्रम में पहली प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। 23, 24 और 25 अगस्त के साथ ही 30 और 31 को पुलिस आरक्षी की भर्ती की परीक्षा होनी है। हम 60 हजार से अधिक पुलिस कार्मिकों की भर्ती करने जा रहे हैं। नौजवानों से आह्वान है कि इसमें भाग लीजिए।

सीएम ने दहाड़ा – भर्ती प्रक्रिया में बाधक बनने वालों को भेजेंगे जेल, संपत्ति करेंगे जब्त

इसी क्रम में पुलिस भर्ती में अतीत में अनियमितताओं को लेकर इस बार किसी भी प्रकार के अंदेशा निर्मूल करने का भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया। वह बोले कि कोई माई का लाल आपकी योग्यता पर प्रश्न नहीं खड़ा कर पाएगा।

अगर किसी ने उसका दुस्साहस किया तो उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जेल के रास्ते खोले हुए है। जो नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा, उसकी संपत्ति को जब्त करेंगे और उस जब्त संपत्ति को गरीबों में बांटने का काम भी करेंगे।

याद करिए, साल  2017 से पहले जब नौकरी निकलती थी तो उससे मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, सहारनपुर आदि को बाहर कर दिया जाता था लेकिन आज हालात बदले हैं और इन जिलों के बेटे और बेटियां निकलने वाली सरकारी नौकरी के आवेदन करते हैं और पाते हैं।

मुजफ्फरनगर में गुरूवार को सभा को संबोधित करते सीएम योगी
मुजफ्फरनगर में गुरूवार को सभा को संबोधित करते सीएम योगी

मुख्यमंत्री बोले – यूपी में 10 लाख लघु मध्यम उद्योग स्थापित करने का है लक्ष्य, मिलेंगे रोजगार

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 10 लाख एमएसएमई (लघु एवं मध्यम उद्योग) लगाने का लक्ष्य रखा है। उसके लिए पहले 5 लाख और फिर10 लाख का अनुदान देने की योजना है। इससे 50 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मुजफ्फरनगर समेत पूरे प्रदेश के युवा हुनरमंदों से आह्नान है कि वे अपनी स्किल संबंधी अपने तजुर्बे का सदुपयोग नए एमएसएमई स्थापित करने में लगाए, सरकार उसमें पूरा सहयोग देगी और प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी। पहले कोई यूपी में आना नहीं चाहता था और जो थे वे भी भागना चाहते थे। कैराना से पलायन याद है ना।

आज पलायन नहीं हो रहा। उद्योग धंधे भागते नहीं बल्कि आज यूपी में उद्योग आ रहे हैं। नए-नए निवेश हो रहे हैं। नया-नया इनफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है। मुजफ्फरनग के साथ सहारनपुर में भी नए एयरपोर्ट के निर्माण पर काम हो रहा है। हाईवे का एक बेसिक नेटवर्क बन रहा है।

सीएम योगी बोले – विकास और सुरक्षा के बूते हम हैं खड़े, सपा का मॉरल नवाब यादव वाला

अपने संबोधन के क्रम में सीएम योगी ने प्रतिपक्षी दलों को भी निशाने पर लिया। बोले कि ‘मैं पूछना चाहता हूं कि जिन लोगों ने झूठ बोलकर आपको बरगलाया था, वे कहां हैं। हम विकास लेकर आए हैं सुरक्षा का माडल देने के लिए लेकर आए हैं। सिर्फ हम कहते नहीं बल्कि ये सब किया है और इसलिए खड़े हैं।

लेकिन समाजवादी पार्टी का मॉरल क्या है, उसका मॉरल वही है जो कन्नौज में नवाब का दिखा है, कैसे वह एक बेटी के साथ व्यवहार करता है।

उन्हीं पार्टी का एक दूसरा नेता मोइन खान अयोध्या में नाबालिग बेटी के साथ व्यवहार करता है और कैसे इनके नेताओं द्वारा लखनऊ में एक बेटी के साथ दुर्व्यंवहार करने का दुस्साहस किया जाता है। जब उन पर कार्रवाई होती है तो समाजवादी पार्टी के मुखिया बड़ी बेशर्मी के साथ उनके साथ खड़े नजर आते हैं।

जो बहन-बेटी की इज्जत नहीं कर सकता, उसका मॉरल कैसा होगा समझ सकते हैं। हमारी सरकार के रहते किसी बहन – बेटी पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। पहले भी कहा था और फिर दोहरा रहा हूं कि बेटी के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो अगले चौराहे पर उसका इंतजार कोई अपराधी ही कर रहा होगा’।

मुजफ्फरनगर में गुरूवार को सभा को संबोधित करते सीएम योगी
मुजफ्फरनगर में गुरूवार को सभा को संबोधित करते सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फनगर वालों को दिलाई सपा शासन काल के दंगों की याद, बोले – अब सब सुरक्षित

सैकड़ों करोड़ रुपये की सौगात मुजफ्फनगर के वासियों को देने के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को अपने संबोधन में स्थानीय लोगों को सपा-बसपा के शासन काल में इस जिले समेत पश्चिमी यूपी में हुए दंगों की याद दिलाई।

बोले-  ‘याद करिए, ये वही मुजफ्फरनगर है जो आज से 10 वर्ष पहले दंगों की आग में झुलस रहा था। याद करिए 2017 के पहले क्या होता था, दंगे होते थे, गुंडागर्दी होती थी। न बेटी सुरक्षित थी और ना व्यापारी का सम्मान था, न अन्नदाता किसान को योजना का लाभ मिलता था।

लेकिन आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि बेटी भी सुरक्षित है, व्यापारी का भी सम्मान है और अन्नदाता किसान को सरकारी योजनाओं का सम्मान मुहैया कराया जा रहा है। आज हमारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मुजफ्फरनगर दंगा मुक्त है और कांवड़ यात्रा के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान कायम करने का काम कर रहा है।

इसीलिए यहां मजुफ्फनगर को अब नई पहचान मिल रही है। वह पहचान है विकास। इस पहचान के लिए चाहिए सुरक्षा, इसके लिए यहां के नौजवानों को काम चाहिए, इन नौजवानों को सरकारी नौकरी चाहिए।

याद करिए 2017 के पहले जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो पहचान का संकट था लेकिन आज पहचान का संकट नहीं है। सुरक्षा का बेहतर माहौल मिल रहा है। कांवड़ यात्रा भी चल रही है। पर्व और त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जा रहे हैं’।

सीएम की मुजफ्फनगर को सौगात – 38 मार्गों के प्रस्ताव स्वीकृत, मिनी स्टेडियम और एयरपोर्ट काम शुरू

सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के लिए एकमुश्त सौगातें दीं। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधयों के मार्फत 38 मार्गों का प्रस्ताव मिला है। उन पर काम होगा। जिले का विकास होगा। यहां एक मिनी स्टेडियम की योजना बनी है। उसका शिलान्यास भी आज हुआ है।

मुजफ्फरनगर के विकास के लिए मिले सभी प्रस्तावों को आगे काम के लिए बढ़ा दिया गया है।  यहां के भाजपा और लोकदल के लोगों ने व्यापक जनहित वाली जितनी परियोजनाओं की जानकारी दी, चाहे सड़क का हो या पुल का अथवा कुछ अन्य सभी को आपके सामने साकार किया गया है।

मुजफ्फरनगर में एयरपोर्ट का काम जारी है और पास के जिले सहारनपुर में भी एक नया एयरपोर्ट बनाने का काम हो रहा है।

मुजफ्फरनगर में गुरूवार को सीएम योगी
मुजफ्फरनगर में गुरूवार को सीएम योगी

सीएम बोले – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले यूपी के हर खिलाड़ा को मिलेगी अच्छी सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर के पड़ोस में मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बना रहे हैं। जब यह विश्वविद्यालय बनेगा तो मेरठ का, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बिजनौर का नौजवान भी लाभान्वित होगा।

पीएम मोदी के खेलो इंडिया के तहत सपने को साकार करते हुए यूपी का जो भी नौजवान भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा और मेडल जीतेगा, उसके लिए यूपी में अच्छी सरकारी नौकरी इंतजार कर रही होगी, यह मेरा वादा है। हमने 500 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है।

यूपी देश का सबसे युवा राज्य है। किसी भी दंगाई को सिर उठाने का अवसर नहीं देंगे। सुरक्षा में सेंध लगाने की छूट नहीं है।  गरीब, युवा, किसान और महिला चार ही जातियां हैं। सरकार आपके साथ खड़ी है। डबल इंजन की सरकारी आकांक्षाओं की पूर्ति करेगी।

जो जाति के नाम पर बांटने आएंगे, उनसे सावधान रहना। वे लोग बांटने का काम कर रहे हैं। वे दंगों की आग में फिर से झोंकने का काम करना चाह रहे हैं। हम लोगों का संकल्प होना चाहिए कि ऐसे लोगों को आसपास नहीं फटकने देंगे और उनसे कोई संबंध नहीं रखेंगे।

गरीब, युवा, किसान और महिला इन चारों के सशक्तिकरण से ही भारत का विकास सुनिश्चित होगा। पीएम मोदी ने इन्हीं चारों के सशक्तीकरण के बूते विकसित भारत का खाका खींचा है और उस पर तेजी से काम जारी है। कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री अनिल कुमार, कपिल देव अग्रवाल, केपी मलिक, सोमेंद्र तोमर, संजीव बालियान आदि मौजूद रहे।

Related Posts

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, कोई...

Desk: कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार तड़के एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस के अनुसार...

UGC NET EXAM 2025: 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026...

Desk: जो छात्र UGC NET EXAM 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel