डिजीटल डेस्क : Breaking – CM Yogi की घोषणा – जम्मू कश्मीर में भाजपा सरकार बनते ही पीओके भारत में धड़ाम होगा। उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्याथ गुरूवार को जम्मू कश्मीर में जारी विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे। वहां उन्होंने छंब, रामगढ़ और आरएस पुरा जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्रो में जनसभाएं कीं।
तीनों ही सभा में CM Yogi आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि –‘मोदी जी का संदेशा लेकर आया हूं …जम्मू कश्मीर में जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी, पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) धड़ाम से भारत में शामिल हो जाएगा। भाजपा की सरकार बनते ही जम्मू कश्मीर महाराजा हरि सिंह के समय वाला जम्मू कश्मीर होगा’।
‘…पाकिस्तान को इसी बात की है पीड़ा…वहां एक किलो आटा को होती है छीनाझपटी’
इसी क्रम में सीएम योगी ने आगे कहा कि -‘….पाकिस्तान को पीड़ा इसी बात को लेकर है। आज जम्मू कश्मीर पिछले 5 वर्ष के अंदर भाजपा के पीएम मोदी की अगुवाई में जम्मू कश्मीर टूरिज्म के मामले में बेहतरीन डेस्टीनेशन के रूप में दुनिया के सामने आ चुका है। यहां 2 चरणों के चुनाव हुए हैं और दुनिया के लोग यहां आकर देख रहे हैं कि कैसे शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहे हैं।
आज उस पाकिस्तान की हालत दुनिया देख रही है। एक ओर भारत है जो अपने 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहा है और 5 लाख रुपये सालाना की मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान की सुविधा दे रहा है, 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि का लाभ दे रहा है, 10 करोड़ घरों में उज्जवला योजना के रसोई गैस सिलेंडर पहुंचा दिए हैं।
दूसरी तरफ पाकिस्तान है जहं एक किलो आटा के लिए छीनाझपटी होती है। हिंदुस्तान में सबका साथ सबका विकास की भावना से योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं‘।