पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बजट सत्र का बिहार विधानसभा में आज आखिरी दिन है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी को भी फिर झटका लग सकता है। कांग्रेस विधायिका नीतू सिंह ने पार्टी को खुली चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा का टिकट देगी तो शामिल हो सकते हैं। नीतू सिंह ने कहा कि नवादा से टिकट मिले तो जरुर पाला बदलेंगे। जब बड़े लोग बदलते हैं तो हम क्यों न बदलें। बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के दो विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
एसके राजीव की रिपोर्ट