पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर अभी-अभी नियोजित शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया। हजारों की तादाद में प्रदेश कार्यालय के बाहर नियोजित शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि भारी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाई गई है।
बता दें कि बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की माने तो बदले हुए सरकार और शिक्षा विभाग के मंत्री से मांग की है कि सीएम नीतीश कुमार अपना वायदा पूरा करे। शिक्षकों पर नियोजित का धब्बा मिटाकर राज्यकर्मियों का दर्जा दें।
इसी मांग को लेकर हजारों की सख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने भाजपा दफ्तर के बाहर आकर नारेबाजी की। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद सैकड़ों पुलिस के बल की तैनाती की गई। मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रदर्शनकारियों की धड़-पकड़ के साथ हल्की लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर- बीतर किया गया। इस दौरान काफी समय तक पटना के वीरचंद पटेल पथ पर जाम और भगदड़ की स्थिति बनी रही।
कुमार गौतम की रिपोर्ट