Dhanbad : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। धनबाद कोर्ट ने हत्याकांड के आरोपी संजीव सिंह को बरी कर दिया है। कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान सबूतो के अभाव में पूर्व विधायक संजीव सिंह को बरी कर दिया। जैसे ही कोर्ट ने संजीव सिंह को बरी किया कोर्ट के बाहर भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ये भी पढ़ें- Breaking : मंईयां सम्मान योजना का लाभ बंगाल के लोग उठा रहे-बाबूलाल मरांडी…
Breaking : पिछले 8 सालों से में जेल में बंद थे संजीव सिंह

बता दे कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में वे पिछले 8 सालों से में जेल में बंद थे। कोर्ट की फैसला आने के बाद संजीव सिंह के समर्थको में खुशी की उमंग दौड़ पड़ी है। समर्थको ने कोर्ट का फैसला आते ही बम फोड़ने लगे और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाने लगे।
ये भी पढ़ें- Breaking : बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोटर और राशन कार्ड बनवा रही हेमंत सरकार-बाबूलाल का बड़ा आरोप…
बताते चलें कि बीते 8 अगस्त को ही सुप्रीम कोर्ट ने संजीव सिंह को जमानत दी थी। यह मामला 2017 का बताया जा रहा है। इसी दिन धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप पूर्व विधायक और उनके चचेरे भाई संजीव सिंह पर लगा था। हत्याकांड मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वे लगभग 8 सालों से जेल में बंद थे।
ये भी पढ़ें- Breaking : बड़ी तैयारी में झारखंड कांग्रेस, बदले जाएंगे आधे से ज्यादा जिलों में जिला अध्यक्ष…
Breaking : अपराधियों ने घेरकर मारी थी गोली, चार की हुई थी मौत

यह घटना 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह अपनी फॉर्चूनर कार से वापस आ रहे थे इसी दौरान धनबाद स्टील गेट के पास अचानक अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। अपराधियों ने वाहन को चारो तरफ से घेर लिया और अंधाधुन फायरिंग शुरु कर दी। हमला इतना परफेक्ट था कि उनको अपनी जान बचाने का मौका तक नहीं मिला उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में उस वक्त नीरज सिंह के साथ कार में मौजूद उनके निजी बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी, ड्राइवर घलटू और इसके साथ ही एक समर्थक अशोक यादव की भी मौत हो गई थी।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Bokaro : पार्टनर को फंसाने की थी योजना खुद फंस गए, दो आरोपी गिरफ्तार, मामले का सनसनीखेज खुलासा…
Ranchi : अब विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति राज्य सरकार करेगी-विधानसभा से विधेयक पास
Breaking : सदन में SIR पर भड़के बाबूलाल कहा-बांग्लादेशी रोहिंग्या को वोटर कभी नहीं बनने देगी बीजेपी…
Highlights