Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राजधानी रांची के होटवार स्थित मेधा मिल्क पाउडर प्लांट का विधिवत शिलान्यास किया। यह राज्य का पहला मिल्क पाउडर प्लांट होगा, जिसकी स्थापना से झारखंड के हजारों किसानों, खासकर दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का आयोजन हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में किया गया, जहां बड़ी संख्या में किसान, महिला समूह, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : GSB गायब, घोटाला हाजिर: लोहरदगा की सड़क ने खोली हेमंत सरकार की पोल!-बाबूलाल का बड़ा हमला…
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की सहित कई नेता मौजूद
इस अवसर पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और कांके विधायक सुरेश बैठा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “यह प्लांट केवल दूध प्रोसेसिंग का नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का एक माध्यम है। गांव, खेत-खलिहान से जुड़े लोगों का देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है और इस योगदान को अब राज्य सरकार पहचान दे रही है।”
ये भी पढ़ें- Palamu Crime : दो दर्जन हत्याओं का कुख्यात अपराधी पांकी से गिरफ्तार…
उन्होंने कहा कि “जय जवान, जय किसान” केवल नारा नहीं बल्कि एक जीवनशैली है। खेती-बाड़ी और पशुपालन ऐसे क्षेत्र हैं जिनसे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता, न पर्यावरण को और न ही मानव जीवन को। ये व्यवस्था अगर मजबूत हो जाए तो समाज, राज्य और देश सब मजबूत होंगे।
ये भी पढ़ें- Latehar Accident : मौत की रफ्तार: बस-टैंकर की जोरदार भिड़ंत, दोनों चालक सहित कई गंभीर…
सरकार हर मोर्चे पर किसानों के साथ खड़ी है-सीएम
पहले गांवों में बच्चों की सेहत बेहतर होती थी, पशुओं की भरमार होती थी। आज हालात बदल चुके हैं, लेकिन सरकार अब इसे सुधारने को संकल्पित है। राज्य के किसानों को हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार हर मोर्चे पर उनके साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि अब जो पशु सरकार द्वारा किसानों को दिए जाएंगे, उनका बीमा भी सुनिश्चित किया जाएगा। यदि किसी कारणवश पशु की मृत्यु होती है, तो किसान को उसकी भरपाई सरकार करेगी।
Breaking : JLKM का कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव, भारी संख्या में जुटे लोग…
राज्य में दूध संग्रहण की प्रक्रिया प्रखंड और पंचायत स्तर तक ले जाने की योजना पर भी कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि “दूध, धान, सब्जी-सब कुछ राज्य सरकार किसानों से खरीद रही है। एक समय था जब केवल दिखावटी योजना चलती थी और बीमार पशु बांटे जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।”
ये भी पढ़ें- Ranchi : देवरी मंदिर में वीआईपी दर्शन बना आम श्रद्धालुओं की परेशानी, लाइन में खड़े श्रद्धालु बेहोश…
Breaking : धोनी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेती करते हैं-सीएम
मुख्यमंत्री ने बाजार में बिक रहे नकली खोआ और पनीर पर चिंता जताते हुए कहा कि “अगर हम खुद गुणवत्तापूर्ण दूध और दुग्ध उत्पाद बना सकें तो नकली सामान खाने की नौबत ही नहीं आएगी।” उन्होंने प्रेरणास्पद उदाहरण देते हुए कहा, “महेंद्र सिंह धोनी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेती करते हैं, सब्जियां विदेश भेजते हैं। जब क्रिकेट खेलने वाला खेती कर सकता है तो हम क्यों नहीं?”
Bengaluru Stampede मामले में पहली गिरफ्तारी, विराट कोहली का ये खास करीबी एयरपोर्ट से गिरफ्तार…
मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की कि वे मेहनत से काम करें और सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ लें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें-
Ranchi Breaking : जमीन के सौदे में मौत की डील! मालिक की पत्थर से कुचलकर हत्या, चार गिरफ्तार…
Ranchi Breaking : रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए एक्जीक्यूटिव इंजिनियर, एसीबी की बड़ी कार्रवाई…
Breaking : स्वास्थ्य व्यवस्था का पहले हो ‘डायग्नोसिस’, फिर इलाज-बीजेपी का हेमंत सरकार पर सीधा हमला…
Dhanbad : मछली मारते समय फटा डाइनामाइट, हाथ के उड़े परखच्चे, कलाई हाथ से अलग…
Breaking : सिरम टोली फ्लाईओवर का नाम होगा ‘कार्तिक उरांव फ्लाईओवर’: सीएम हेमंत सोरेन का ऐलान…
Dhanbad Crime : चोरी करते रंगेहाथ धराई महिला, मौके पर पहुंच गई पुलिस फिर…
Highlights