पटना : बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू होने वाला है। बिहार विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सभा को संबोधित किया। इस बीच राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल पहुंच गए हैं। राज्यपाल बजट को लेकर अभिभाषण दिया। सेंट्रल हॉल में सीएम नीतीश कुमार, के अलावा सभी विधायक और एमएलसी मौजूद थे।
इसी बीच फ्लोर टेस्ट से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में खेला हो गया है। राजद के विधायक चेतन आनंद और बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी जनता दल यूनाइटेड (JDU) खेमे में पहुंच गई है।

