Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Breaking : RJD विधायक आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर ED की रेड

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि बैंक लोन से मामला जुड़ा है। वैशाली कॉपरेटिव बैंक से मामला जुड़ा है। करोड़ों की लेनदेन से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने यह कार्रवाई करोड़ों के लेन-देन के मामले को लेकर की है।

कहां-कहां हो रही है रेड

सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम पटना और हाजीपुर में नौ, कोलकाता में पांच, वाराणसी में चार और दिल्ली में एक लोकेशन पर छापेमारी कर रही है। ईडी ने पटना में उनके सरकारी और निजी आवास पर भी छापेमारी की है। ईडी ने ये कार्रवाई वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में हुई 85 करोड़ रुपए की घपलेबाजी मामले को लेकर की है। आरबीआई की रिपोर्ट के बाद इस मामले में हाजीपुर में तीन एफआईआर दर्ज हुई थी।

यह भी पढ़े : Beur Jail में चल रही छापेमारी, गड़बड़ी की सूचना पर की जा रही सघन जांच

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट