Dhanbad : बालू कारोबारीयों पर ED की दबिश -धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है.
यह छापेमारी बिहार में बालू घोटाले के मामले में हो रही है.
ईडी की टीम ने धनबाद में रह रहे बिहार के बालू कारोबारी मिथिलेश सिंह और सुरेंद्र जिंदल सहित अन्य के ठिकानों पर
छापेमारी कर रही है.
सूचना है कि मिथिलेश सिंह को ED ने हिरासत में लिया है। छापामारी आज सुबह से शुरू हुई है .
इसके पहले भी ईडी की टीम ने बालू घोटाले से जुड़े मामलों में धनबाद में छापेमारी की थी.

बालू कारोबारीयों पर ED की दबिश
इस मामले में धनबाद के बालू कारोबारी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उनके पुत्र जेल में हैं .
जांच की कार्रवाई अभी चल ही रही है. ईडी की कार्रवाई धनबाद में और जगहों पर चलने की सूचना है.
इस छापेमारी से धनबाद के बालू माफिया और उनके पोषक लोगों में हड़कंप है.
Report : Raj Kumar Jaiswal
Highlights



































