Jamshedpur Breaking : जमशेदपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मानगो थाना क्षेत्र स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू सिंह के आवास पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी। ईडी की सात सदस्यीय टीम ने ओम प्रकाश से पूछताछ शुरू कर दी है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य वित्तीय अनियमितताओं के संदर्भ में की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bokaro डीसी की बड़ी कार्रवाई, बोकारो स्टील लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार…
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने सुबह करीब 10 बजे गुड्डू सिंह के आवास पर पहुंचकर तलाशी शुरू की। टीम ने उनके कार्यालय और आवास से दस्तावेजों की जांच की और कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड को जब्त किया। बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- Breaking : इंतजार खत्म, हो गया जेएसएससी के नए अध्यक्ष का ऐलान, 3 IAS अफसरों का…
Breaking : मनी लॉन्ड्रिंग में दबिश की आशंका
ईडी के अधिकारियों ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुड्डू सिंह पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं का आरोप शामिल है। माना जा रहा है कि इस दबिश के बाद, ईडी जांच के दायरे को और भी विस्तृत कर सकती है, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार से जुड़े कुछ और मामलों की जांच की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- आज Bokaro Band बंद का ऐलान, भारी संख्या में लोग सड़क पर…
इस घटनाक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इस कार्रवाई के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ईडी की टीम अभी भी पूछताछ और जांच में जुटी हुई है।
लाला जबीन की रिपोर्ट–
Highlights