रांची. खबर राजधानी रांची से है। प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिल रही है। इससे बीजेपी कार्यालय में अंधकार छा गया है। हालांकि घटना में कोई हताहत की खबर नहीं है।
आकाशीय बिजली से छात्रा की मौत
इससे पहले कल गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र में जमगाई मोड़ के पास भी आकाशीय बिजली गिरी थी। इसमें एक छात्रा की मौत हो गई थी। दरअसल, जयपुर निवासी लक्ष्मी करकेट्टा (12 वर्ष), जो संतान उच्च विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा थी, स्कूल से घर लौटते समय वज्रपात की चपेट में आ गई थी। इससे उसकी मौत हो गई थी।
बताया जा रहा था कि घटना के समय कई लोग चैनपुर साप्ताहिक बाजार जा रहे थे, जिन्होंने तुरंत लक्ष्मी के परिजनों को सूचित किया और 108 एंबुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर लक्ष्मी को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टर धर्मनाथ ठाकुर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Highlights