पटना : बिहार में एक बार फिर कई भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का तबादला किया गया है। गृह विभाग ने जारी अधिसूचना जारी कर दी है। आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को अध्यक्ष सह राजस्व परिषद बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बी राजेंद्र अपर मुख्य सचिव समाज प्रशासन विभाग अगले आदेश तक महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन ग्रामीण विकास विभाग बिपार्ट के प्रभार में भी रहेंगे।
एचआर श्रीनिवासन को अगले आदेश तक प्रधान सचिव पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग बनाया गया है
वहीं बिहार के तत्कालीन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन को अगले आदेश तक प्रधान सचिव पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग बनाया गया है। पंकज कुमार प्रधान सचिव पीएचडी को अगले आदेश तक प्रधान सचिव खाद उपभोक्ता विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। नर्मदेश्वर लाल को लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। अजय यादव शिक्षा विभाग के सचिव को अगले आदेश तक सचिव मध्य निषेध विभाग के पद पर स्थापित किया गया है। देवेश सेहरा निदेशक बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। संजीव कुमार को अगले आदेश तक सचिव परिवहन विभाग के पद पर स्थापित किया गया है। मनोज कुमार को अगले आदेश तक सचिव पंचायती राज विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। रचना पाटिल को अगले आदेश तक अपर महानिदेशक बिपार्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
यह भी पढ़े : बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कितने का हुआ जानिये…
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights