Breaking : काम्या मिश्रा के बाद चर्चित IPS अधिकारी ने दिया त्यागपत्र

Breaking : काम्या मिश्रा के बाद चर्चित IPS अधिकारी ने दिया त्यागपत्र

पटना : मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के आईजी रहे चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने आईपीएस पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी साझा किया है। वे हाल में ही मुजफ्फरपुर से पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी बनाये गए थे। इन्हें तेज-तर्रार व अपराधियों के अंदर भय व्याप्त करने वाले आईपीएस अधिकारी माना जाता रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने त्याग पत्र दे दिया था।

आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। अपने पोस्ट में लिखा है कि मेरे प्रिय बिहार पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है। परंतु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिन्द।

यह भी देखें :

मीडिया की बातों से बचते दिखे आईजी शिवदीप लांडे

बिहार के सिंघम के रूप में मशहूर पूर्णिया आईजी शिवदीप लांडे ने आज इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा की पिछले 18 वर्षों तक मैं बिहार की सेवा करता रहा हूं और आगे भी बिहार को ही अपना कर्मभूमि बनाऊंगा। इस दौरान मीडिया ने जब बात करना चाहा तो कुछ भी कहने से बचते रहे। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि व्यक्तिगत कारणों से हमने इस्तीफा दिया है।

मीडिया की बातों से बचते दिखे आईजी शिवदीप लांडे

यह भी पढ़े : Darbhanga Rural SP काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा

चंदन कुमार तिवारी और श्याम मोहन की रिपोर्ट

Share with family and friends: