Ranchi : राजधानी रांची में अपराधियों के द्वारा फायरिंग की खबर की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार यह फायरिंग डोरंडा थाना क्षेत्र की धोबी मोहल्ला का बताया जा रहा है। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल की खतरे की सूचना नहीं है।
आपसी रंजिश की आ रही है बात सामने
मिली सूचना के मुताबिक धोबी मोहल्ला के कुछ अपराधी आपसी विवाद के बाद अचानक फायरिंग शुरु कर दी। हालांकि अपराधियों ने हवाई फायरिंग की जिसके कारण किसी भी प्रकार के हताहत नहीं हुई पर आस-पास के इलाके में एक समय के लिए सब सहम से गए।
ये भी पढ़ें- Giridih : बाल-बाल बचा दूल्हा, अचानक चलती कार में लगी आग, फिर हुआ…
फायरिंग की सूचना के बाद तुरंत डोरंडा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद मामले में फायरिंग की गई है। पुलिस फायरिंग करने वाले अपराधियों की तलाश में जुट गई है।