पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। पटना के महावीर मंदिर और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल का निधन हो गया है। किशोर कुणाल को आज सुबह कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हें तुरंत महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
आपको बता दें कि महावीर वात्सल्य अस्पताल में उनके बेटे सायण कुणाल, उनके समधी व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुमित कुमार सिंह और जदयू के नेता संजय सिंह सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं उनकी बहू व लोकसभा के सांसद शांभवी चौधरी उनके निधन पर दुख जतायी हैं।
यह भी देखें :
दरअसल, किशोर कुणाल महावीर मंदिर के सचिव पद पर पदस्थापित थे। इसके साथ ही उन्होंने महावीर कैंसर अस्पताल और महावीर वात्सल्य अस्पताल के स्थापना की थी। हाल ही में उन्होंने बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करवाया था। किशोर कुणाल सामाजिक कार्यों में बड़ी अभिरुचि रखते थे।
यह भी पढ़े : आचार्य किशोर कुणाल ने कहा- हमारे मंदिर में मिलने वाले लड्डू का कोई संबंध तिरुपति मंदिर से नहीं
महीप राज की रिपोर्ट