Report : Naman Navneet
Giridih Road Accident : गिरिडीह जिले में शनिवार अहले सुबह बडी घटना हो गई.
इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई,
जबकि एक घायल है जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाघमारा लुकैया गांव में
अहले सुबह 3 बजे एक बाराती वाहन एक पेड़ से टकरा गई.
Giridih Road Accident –
इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.
शवों को पोस्टमार्टर के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि मृतकों 4 चरघरा पहरियाडीह गांव के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार सभी लोग स्कॉर्फियो से थोरिया से टिकोडीह गांव गए हुए थे.
बताया जाता है कि गजोडीह निवासी डॉ फारूक अंसारी के पुत्र की शादी थी.
इस वजह से सभी लोग सगीर अंसारी की गाड़ी को भाड़े पर लेकर टिकोडीह गांव गए हुए थे
और सभी रात में भोजन करने के बाद वाहन से वापस अपने घर लौट रहे थे.
इसी दौरान उनकी टक्कर एक पेड़ से हो गई जिसमें घटना स्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई
जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.
कुल मृतक की संख्या 6 हो गई है. वही एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इस घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर
पहुंचे और वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला.
Giridih Road Accident
इस घटना के बाद मृतकों कि पहचान मो यूसुफ मियां 72 वर्ष, इम्तियाज मियां 40 वर्ष, सुभान अंसारी 35 वर्ष,
आफताब अंसारी 35 वर्ष और चालक सगीर अंसारी है.
जबकि घायलों में याकुफ अंसारी 75 वर्ष शमिल है.
इस घटना की सूचना के बाद बगोदर विधायक विनोद सिंह, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,
गांडेय विधायक सरफराज अहमद, कांग्रेस नेता नरेश वर्मा, सतीश केडिया माले नेता राजकुमार यादव,
राजेश सिन्हा आदि सदर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया.