Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में सांसद मनोज तिवारी ने की चुनावी सभा

भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने की चुनावी सभा आरा : बड़हरा प्रखंड के महामाया मैदान पीपरा सलेमपुर में भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी , केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, अनुसूचित कल्याण मंत्री जनक चमार जनसभा में पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जहां-जहां एनडीए के प्रत्याशी हैं वहां पर भारी मतों से उनका विजय हो रहा है। उन्होंने कहा कि बड़हरा की जनता विकास के नाम पर राघवेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान करेगी। राघवेंद्र प्रताप सिंह...

छपरा राजद समर्थकों ने खेसारी को दूध से नहलाया, सिक्कों से तौल कर किया स्वागत, बोले – ये नाचने वाला देगा भाजपा को पटखनी

छपरा राजद समर्थकों ने खेसारी को दूध से नहलाया, सिक्कों से तौल कर किया स्वागत, बोले - ये नाचने वाला देगा भाजपा को पटखनी छपरा : मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव का राजद समर्थकों ने जम कर किया स्वागत। चुनाव प्रचार में पहुँचे खेसारी का समर्थकों ने 200 लीटर दूध से किया अभिषेक और सिक्को से तौला।भोजपुरी स्टार के राजद प्रत्याशी के रूप में सियासी मैदान में उतरते ही विपक्ष में बेचैनी छा गई है। अपने खास अंदाज और भोजपुरी गानों के कारण वे युवाओं के चहेते रहे हैं। इसी कारण आज जब छपरा चुनावी दौरे पर...

Hazaribagh: जमीन पर कब्जा करने, रंगदारी मांगने और अपहरण के आरोप में पीयूष पांडे और मोहित सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Hazaribagh: शहर के लोहसिघना पुलिस ने पीयूष पांडे और उसके सहयोगी मोहित सिंह को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी के विरुद्ध अपहरण करने, आर्म्स एक्ट, रंगदारी मांगने और फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह जानकारी लोहसिघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने दी।Hazaribagh: पीयूष पांडे के गिरोह का खुलासा उन्होंने बताया कि पुलिस को पकड़े गए दोनों बदमाश के संबंध में हजारीबाग में किसी अपहरण करने और किसी आपराधिक वारदात देने को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। इसकी खबर पुलिस को लग गई। फिर रांची से पुलिस ने...

Breaking : हिमंता ने हेमंत सरकार पर बोला धावा, झारखंड में सरकार नहीं डिक्टेटरशिप चल रहा है…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Breaking

Ranchi : रांची पहुंचने के बाद असम के सीएम और झारखंड में विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है। राज्य के युवा अपने अधिकार के लिए जन आक्रोश रैली निकालती है और सरकार युवाओं पर लाठियां, आंसू गैस फेक रही हैं। राज्य की हालत ऐसी है कि यहां कोई सरकार से सवाल तक नहीं पूछ सकते।

Breaking : जालियांवाला बाग में भी ऐसा एफआईआर नहीं हुआ था

सरकार ने भाजपा के 55 नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है इससे भाजपा को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन 12000 अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर किया गया हैं। जिसमे नॉन बेल की धारा लगाई गई है। सरकार इसके माध्यम से अब वैसे युवाओं को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है जो भी सरकार के खिलाफ सवाल उठाएगा। जालियांवाला बाग में भी ऐसा एफआईआर नहीं हुआ था। डीजीपी से आग्रह है कि इतना भी तेल न लगाएं। सरकार से आग्रह है कि सरकार लिमिट क्रॉस न करे। ऐसा कोई भी उदाहरण देश में नही है।

वर्तमान डीजीपी के अंदर चुनाव संभव नहीं होगा

उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से राज्य के वर्तमान डीजीपी के अंदर चुनाव संभव नहीं होगा। सरकार ने जनता से वादा किया था और जब जनता पूछ रही तो उनके खिलाफ अज्ञात एफआईआर किया गया। झारखंड में सरकार नही डिक्टेटर शिप चल रहा हैं। सरकार 12000 का नाम बताए। जेएमएम ने कहा कि 23 अगस्त को 5000 लोगों ने भारत माता की जय का नारा लगाया रहे थे, तो डीजीपी बताए कि बाकी के 7000 लोग कौन है।

ये भी पढ़ें- Breaking : हिमंता का सीएम हेमंत पर तंज, हमको तो नहीं मिला आपको मिला क्या ? 

उन्होंने कहा कि भारत में कानून का राज है। डीजीपी को चैलेंज है कि तीन दिन के अंदर 12000 का नाम बताएं। भारत में आंदोलन करने का अधिकार सबको है। भाजपा फिर से जवाब मांगने सितंबर में आएंगे। भाजपा न्यायालय जाएगी और शाहिद निर्मल महतो के शहीद स्थल पर भी जाकर सरकार से जवाब मांगेंगे। सरकार ने जो भी वादा किये है वो सरकार को देना ही होगा। हेमंत सोरेन को सोने नहीं दूंगा, जागने नहीं दूंगा।

Related Posts

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की...

रांची. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने निर्वाचन सदन से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक की।...

थोड़ी देर में सैफ चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन, कल्पना सोरेन के...

रांची. राजधानी रांची में बहुप्रतीक्षित सैफ चैंपियनशिप 2025 (SAFF Championship 2025) का आगाज कुछ देर में होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री...

CM हेमंत सोरेन से मिले पंजाब के दो मंत्री, नौवें सिख...

रांची. सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को पंजाब सरकार ऐतिहासिक रूप से मनाने की तैयारी कर...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel