Ranchi : मिला क्या पोस्टर के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने होटल काव्स होटल में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि झामुमो का झूठ का पिटारा भर गया है। इस सरकार का सबसे बड़ा वादा युवाओं के प्रति था जिसने सरकार ने पूरा नहीं किया। 5 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किया था।
Breaking : हेमंत जी हमें डेट बता दें कब सन्यास लेंगे
जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। बिना गारंटी के महिलाओं को 50 हजार रुपए तक का ऋण देने का वादा किया था। प्रत्येक महिलाओं को चूल्हा खर्च दो हजार रुपए देंगे कहा था। गरीब बेटियों को शादी के बाद सोने के सिक्के देंगे कहा था। सब पूछे रहे हमको तो नहीं मिला आपको मिला क्या ? हेमंत जी हमें डेट बता दें कब सन्यास लेंगे।