Highlights
Ranchi : झारखंड की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। आगामी 7 सितंबर को बीजेपी की अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्वा सरमा और बीजेपी झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई भी इस बैठक में शामिल होंगें।
Breaking : विधानसभा चुनाव को लेकर बुलाई गई है बैठक
इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित बाजेपी के कई बड़े नेता और विधायक मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक बुलाई गई है। बैठक में चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान उम्मीदवारों के नामों पर भी सहमति बन सकती है।
रांची से करिश्मा की रिपोर्ट—-