Highlights
Hazaribgah : हजारीबाग रोड में हाल ही में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जहां दो वाहनों में भीषण टक्कर हुई है। ‘राजहंस’ नामक यात्री बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई है। इस दुर्घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : रामनवमी की आधी रात को युवक की हत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

ये भी पढ़ें- Breaking : तैमारा घाटी में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ट्रक…
Breaking : गया से ओडिशा जा रही थी बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘राजहंस’ नामक यात्री बस गया से ओडिशा की ओर जा रही थी। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कनॉदापानी के पास हजारीबाग से चतरा की ओर आ रहे सब्जी लदे ट्रक से बस की सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर के परिणामस्वरूप दोनों वाहन पलट गए, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें- Garhwa में रामनवमी के दौरान बड़ा हादसा, रथ में लगी भीषण आग से मची अफरातफरी…
दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रुप से घायल
टक्कर इतनी भयंकर थी कि दुर्घटना में बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : जुर्म बस इतना था! नशा से मना किया तो मां को उतार दिया मौत के घाट, कलयुगी बेटे का कारनामा…

ये भी पढ़ें- Dhanbad : फ्रैक्ट्री में दौड़ रही थी मौत! चपेट में आने से चली गई मजदूर की जान…
पुलिस जुटी राहत कार्य में
घटना की सूचना मिलते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी आनंद आजाद और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद वाहनों की लंबी जाम लग गई है।