Dhanbad : जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात रामनवमी के मौके पर कुंदन रवानी नमक युवक लहूलुहान अवस्था में मिला था जहां अस्पताल ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं रामनवमी की रात हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : मंदिर के पास प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा मिलने से ग्रामीणों में उबाल…
Dhanbad : हनुमान मंदिर के समीप घायलावस्था में मिला था युवक
घटना कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के नए भवन के पीछे स्थित हनुमान मंदिर के समीप की है, जहां कुंदन रवानी नामक युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया था। घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कुंदन को इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Khunti Murder : डीजे का विरोध करना पड़ गया महंगा, पूर्व मुखिया को पत्थर से कूचकर मार डाला…
कुछ दिन पहले ही जेल से निकला था आरोपी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक कुंदन रवानी पूर्व में हत्या के एक मामले में आरोपी था और कुछ ही दिन पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर निकला था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Gumla में दहशत का माहौल, जंगली हाथियों ने युवक को पटककर मार डाला, दूसरी मौत…
चिरकुंडा पुलिस ने घटनास्थल की गहन जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों की पहचान भी की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन स्पष्ट कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।