डिजीटल डेस्क : Breaking – 5 साल में दुनिया के टॉप 10 शिप बिल्डिर्स में शुमार होगा भारत। भारत तेजी से शिप बिल्डिंग के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रहा है। इसके लिए तमाम बुनियादी ढांचे और मैनपावर पर काम जारी है। सरकार की ओर से इस दिशा में गंभीरता से तमाम पहल एक साथ की जा रही है।
बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दावा किया कि भारत अगले 5 सालों में दुनिया के टॉप 10 शिप बिल्डर्स देशों में शुमार होगा।
हाइड्रोजन मैनुफैक्चरिंग हब के लिए 3900 एकड़ भूभाग हुआ आवंटित
केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाला ने इसी कड़ी में आगे कहा कि इसी कड़ी में शिप बिल्डिंग और शिप रिपेयर का क्लस्टर भी 5 राज्यों में बना दिया गया है। इन 5 राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडीशा और गुजरात शामिल हैं।
यही नहीं, हाइड्रोडन मैनुफैक्चरिंग हब बनाने के लिए भी कांडला और तूतीकोरीन बंदरगाहों को 3900 एकड़ भूभाग अलाट किए जा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि इस मैनुफैक्चरिंग हाइड्रोजन हब के बनने से 5 लाख करोड़ से भी अधिक राशि के निवेश के आने की संभावना है।