निरसा. निरसा विधानसभा अंतर्गत मैथन से सटे झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर को तीन दिनों के लिए सील किया गया है। मामला डुबूडीह चेक पोस्ट का है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर बॉर्डर सील किया गया है।
झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर सील
दरअसल, निरसा के मैथन एवं पंचेत डैम से पानी छोड़े जाने से नाखुश पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश से निरसा के मैथन से सटे झारखंड- प. बंगाल बॉर्डर स्थित डुबूडीह चेक पोस्ट से भारी एवं बड़े वाहनों को वापस भेजा जा रहा है।
निरसा से संदीप की रिपोर्ट