Ranchi : JSSC की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इस दौरान जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही सभी अफवाहों पर भी जवाब दिया जाएगा।
बता दें कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को राज्य के 823 केंद्र में की गई थी आयोजित की गई थी। इस दौरान राज्यभर में इंटरनेट सेवा दो दिनों तक कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी। इस दौरान करीब 9217 जैमर का प्रयोग किया गया था।