Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा के कालूबाथान ओपी परिसर में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब परिसर में भीषण आग लग गई। आग के कारण मालखाना में जप्त कई वाहन आग की चपेट में आ गई। हालांकि घटना के बाद किसी तरह पानी छिड़कर आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें- Breaking : घूस लेते रंगेहाथ धराया नामकोम थाने का दारोगा, एसीबी की बड़ी कार्रवाई…
Breaking : झाड़ी और भीषण गर्मी से आग लगने की आशंका
बताया जाता है कि अगल-बगल झाड़ी जंगल हो जाने के कारण और ऊपर से भीषण गर्मी पड़ने से आग लग गई। हालांकि आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गई है। आग को काबू पाने के लिए परिसर के सभी स्टाफ कई तरह के प्रयास कर रहे हैं, थोड़ी देर के लिए ओपी परिसर में अफतार तफरी का माहौल बन गया।
आजाद अंसारी की रिपोर्ट–
Highlights