Breaking : लेबर सरदार पर कुदाली से जानलेवा हमला, खून से लहुलुहान…

Breaking

Jhariya – झरिया से बड़ी खबन सुनने को मिल रही है जहां एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला दी गई। इस मारपीट में व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद एसएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

लेबर सरदार पर स्थानीय युवको ने की मारपीट

जानकारी के मुताबिक झरिया के राजबाड़ी में धनबाद नगर निगम के द्वारा ड्रेन निर्माण का काम चल रहा था काम। इसी दौरान स्थानीय युवकों ने ड्रेन का काम कर रहे लेबर के सरदार एलप्रसाद कालिंदी के साथ की मारपीट शुरु कर दी।

ये भी पढ़ें- Sushila Devi Murder Case : हत्यारों को बक्शा नहीं जाएगा, जल्द होगी गिरफ्तारी-चंद्र प्रकाश चौधरी 

स्थानीय युवको ने सरदार एलप्रसाद की बेरहमी से पीटने लगे। युवको ने उनके सिर पर कुदाल से हमला कर दिया जिससे सरदार लहुलुहान हो गया। इस मारपीट का वजह क्या था यह किसी को भी पता नहीं चल पाया।

गंभीरावस्था में युवक एसएनएमसीएच रेफर

घटना के बाद वहां काम कर रहे मजदूरो ने घायल सरदार को स्थानीय अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया पर गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे धनबाद के एसएनएमसीएच रेफर कर दिया। फिलहाल युवक का वहां इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- Palamu में हीट वेव का कहर, दो सरकारी कर्मचारियों की गई जान… 

इस मामले में सवेंदक ने झरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद पुलिस मारपीट में शामिल युवकों की खोजबीन कर रही है।

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img