रांचीः लालपुर में एक जमीन कारोबारी के आत्महत्या करने की खबर आ रही है। घटना लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर डेल अपार्टमेंट की बताई जा रही है जहां कृष्णकांत नामक जमीन कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णकांत कुछ दिनों पहले जमीन घोटाले मामले में नोटिस मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पर परिजनों का कहना है कि ईडी के द्वारा नोटिस मिलने के बाद से कारोबारी तनाव में था।
ये भी पढ़ें- Ranchi : DSPMU में टॉपर छात्र की जमकर पिटाई, सर फटा, आगे….
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस की जांच के बाद ही घटना के बारे में कोई जानकारी मिल सकती है। पुलिस मामले के बाद जांच में जुट गई है।