Breaking: लोकसभा चुनाव का ऐलान, 7 चरणों में होगी वोटिंग, रिजल्ट 4 जून को

हेमंत सोरेन

दिल्ली. बड़ी खबर सियासत से आ रही है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। देश में आम चुनाव सात चरणों में होगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, जबकि अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा।  इसका रिजल्ट 4 जून को आएगा।

लोकसभा चुनाव का ऐलान

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने 8 मार्च को अपनी पहली सूची जारी की थी। इसमें राहुल गांधी समेत 39 उम्मीदवारों का नाम था। इससे पहले बीजेपी ने 2 मार्च को अपनी पहली सूची जारी की थी। इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें पीएम मोदी के अलावा 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। इस बार भी पीएम मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

वहीं 12 मार्च को कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी की थी। इसमें 43 उम्मीदवारों को टिकट दियाा गया था। कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को भी टिकट दिया है। इसके अलावा वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई को भी टिकट दिया गया है।

वहीं 13 मार्च को बीजेपी ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी थी। इसमें 72 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी टिकट दिया गया है।

Share with family and friends: