Sunday, August 3, 2025

Related Posts

Breaking : जल्द शुरु हो सकता है नगर निकाय चुनाव! आयोग को मिला अपडेटेड वोटर लिस्ट…

Breaking

Ranchi : झारखण्ड हाईकोर्ट में नगर निकाय चुनाव मामले में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से अपडेटेड वोटर लिस्ट मिला है। इसके बाद अब जल्द चुनाव की प्रक्रिया शुरू करवाएंगे। इसके बाद जल्द नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ होने के आसार है।

ये भी पढ़ें- Giridih : फांसी के फंदे से झूलता मिला शख्स का शव, जांच में जुटी पुलिस… 

बताते चलें कि इससे पहले आज सुबह 10 बजे मामले में हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने 5 जनवरी को एफिडेविट दाखिल किया है। जिसके बाद राज्य सरकार ने कहा एफिडेविट के बारे में जानकारी नहीं है।

Breaking : विधानसभा चुनाव के आधार पर हो सकता है चुनाव 

पिछली सुनवाई में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कोर्ट में कहा गया था कि नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव के आधार पर चुनाव करवाए जा सकते हैं। जिसके बाद कोर्ट ने एफिडेविट के माध्यम से बात रखने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : बीच रास्ते में डीजल भरा टैंक ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी… 

चुनाव करवाने को लेकर 4 जनवरी 2024 को हाईकोर्ट ने आदेश पारित किया था। जिसके बाद चुनाव नहीं होने पर अवमानना याचिका दाखिल किया गया है। पूर्व पार्षद रोशनी खलखो और अन्य की ओर से याचिका दाखिल की गई है। मामले की अगली सुनवाई अब 12 सप्ताह बाद होगी अगली सुनवाई

नीरज आर्या की रिपोर्ट–

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe