पटना : बिहार में सियासी हलचल जारी है। आज बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक पल-पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं। तेजस्वी आवास पर मंत्री, विधायक और एमएलसी का पहुंचना शुरू हो गया है। धीरे-धीरे सभी नेता पहुंच रहे हैं। वहीं राजद के मंत्री सरकारी गाड़ी वापस कर दिए हैं। खबर मिल रही है कि तेजस्वी यादव समर्थन वापस नहीं ले सकते हैं। विधायकों को राजभवन परेड करा सकते हैं। तेजस्वी आवास पर सभी विधायकों का मोबाइल मीटिंग से बाहर रखवाया जा रहा है।
एसके राजीव की रिपोर्ट