Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Breaking : लोहरदगा से एनडीए प्रत्याशी नीरु शांति भगत ने आजसू से दिया इस्तीफा, जेएमएम में हो सकती है शामिल !

Breaking 

Lohardaga : झारखंड की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। लोहरदगा विधानसभा सीट से एनडीए की प्रत्याशी और आजसू नेत्री नीरु शांति भगत ने आजसू के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। आजूस सुप्रीमों सुदेश महतो को पत्र जारी कर नीरु शांति भगत ने अपना इस्तीफा दिया।

Breaking : नीरु शांति भगत के द्वारा जारी पत्र
Breaking : नीरु शांति भगत के द्वारा जारी पत्र

अब आशंका जताई जा रही है कि वे जेएमएम में शामिल हो सकती हैं हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जारी पत्र में नीरु शांति भगत ने कहा कि मैं बिना किसी राग द्वेष, भेदभाव के पार्टी के सभी पद तथा प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। पार्टी ने मुझे एक झारखंड आंदोलनकारी की पत्नी के रूप में जो मान सम्मान और प्यार दिया उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।

Breaking : नीरु शांति भगत की फाइल फोटो
Breaking : नीरु शांति भगत की फाइल फोटो

Breaking : आजसू पार्टी को दे डाली ये नसीहत

 

आगे उन्होंने कहा कि एक छोटा सलाह देना चाहूंगी कि पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को अपनी बोली-पाली, बाल-व्यवहार एवं लेखनी में भद्रता और सौम्यता लाने का प्रशिक्षण जरूर दें यह पार्टी के लिए हितकारी होगा। साथ ही झारखंड आंदोलन के इतिहास का प्रशिक्षण पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अवश्य देने की कृपा करें।

Breaking : लोहरदगा से एनडीए प्रत्याशी नीरु शांति भगत ने आजसू से दिया इस्तीफा, जेएमएम में हो सकती है शामिल !

बताते चलें कि नीरु शांति भगत 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में आजसू प्रत्याशी के तौर पर लोहरदगा विधानसभा सीट से चुनाव में खड़ी हुई थी। हालांकि इस चुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कुछ दिनों पहले ही नीरु शांति भगत ने सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की थी उसके बाद से ही अंदाजा जताया जा रहा था कि वे जेएमएम में शामिल हो सकती हैं। हालांकि अभी तक उनके किसी पार्टी में शामिल होने की आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।

लोहरदगा से दानिश रजा की रिपोर्ट—

 

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe