दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल यानी चार जून को जारी होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) एनडीए के सहयोगियों से बातचीत कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक ने भी कोशिशें तेज कर दी हैं। शाम चार बजे से दिल्ली में एनडीए घटक दल की बैठक हो रही थी जो कि खत्म हो गया है।
8 बजे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे मोदी
आपको बता दें कि एनडीए की पीएम आवास पर बैठक हो रही है। आठ बजे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र सौंपेंगे। इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू हुई। बैठक में एनडीए ने पीएम मोदी को संसदीय दल के नेता चुना। साढ़े सात बजे राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलेंगे और जल्द सरकार बनाएंगे। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द सरकार का गठन हो।
इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के भावी सीएम चंद्रबाबू नायडू, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, अजीत पवार गुट के प्रफुल्ल पटेल, अपना दल के अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी समेत कई एनडीए गुट के नेता मौजूद थे। सभी ने नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए एक पत्र पर विधिवत साइन किया है।

यह भी पढ़े : Breaking : आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है NDA
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Highlights