डिजीटल डेस्क : Breaking – सीएम योगी से मिले झारखंड के नए राज्यपाल संतोष गंगवार। लखनऊ में शनिवार को झारखंड के नए राज्यपाल संतोष गंगवार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। दोनों के बीच औपचारिक वार्ता हुई एवं संवैधानिक दायरों के बीच दोनों राज्यों के बीच लोकहित में आपसी सहयोग बनाए रखने पर भी विमर्श हुआ।
बता दें कि राज्यपाल का कार्यभार ग्रहण करने से पहले संतोष गंगवार भाजपा में कद्दावर राजनेता रहे हैं। वह बरेली लोकसभा सीट से आठ बार सांसद निर्वाचित हुए एवं सात बार लगातार वहीं से लोकसभा सदस्य बनने का रिकार्ड भी बना चुके हैं। केंद्रीय सरकार में वह कपड़ा मंत्रालय एवं श्रम व रोजगार मंत्रालय भी संभाल चुके हैं। गत लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी न होने के बाद भी बरेली से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उन्होंने सीएम योगी को बतौर स्टार प्रचार आमंत्रित किया था और सीएम योगी ने वहां जाकर प्रचार भी किया था।