Breaking News : नाराजगी की खबरों के बीच दिल्ली पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए में मची खलबली, अमित शाह से करेंगे मुलाकात
पटना/दिल्ली : बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा है। ताजा मामला रालोमो नेता उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर जो सीट शेयरिंग को लेकर नाराज है। आज नित्यानंद राय के साथ दिल्ली पहुंचे हैं और अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

वहीं पटना से रवाना होने से पहले नित्यानंद राय ने कहा कि कहा कुछ मुद्दों पर बातचीत रह गई है। वहीं बातचीत करने दिल्ली जा रहे हैं। नित्यानंद राय ने कहा सब ठीक है और सब ठीक हो जाएगा। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने भी नाराजगी की खबरों से इनकार किया है और सब कुछ ठीक हो जाने का दावा किया है। हालांकि खबरें आ रही है कि कुशवाहा से मिलने से पहले अमित शाह कही रवाना हो गए हैं। इसको लेकर भी तरह तरह की बातें कही जा रही हैं। दरअसल, महुआ सीट को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। इसीलिए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी नहीं की है। जिसकों लेकर एनडीए में खलबली मची है।
ये भी पढ़े : बिहार दौरे पर आयेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, बिहार शरीफ और लखीसराय में करेंगी चुनावी जनसभा
Highlights

