पटना : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान आज नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कई दिग्गज शिरकत करने वाले हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार ने अभी थोड़ी देर पहले एक अणे मार्ग से पटना के गांधी मैदान के लिए निकल चुके हैं। सीएम नीतीश अपने आवास से सीधे होटल पहुंचे हुए हैं। जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि तीनों नेता एक साथ गांधी मैदान जाएंगे।
मंच पर मनोज तिवारी और पवन सिंह गीत गाकर लोगों का कर रहे हैं अभिवादन
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंच पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी नेता पवन सिंह ने गीत गाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। जनता के विश्वास की जीत है सरकार के प्रयास की जीत है और बिहार में विकास की जीत है। ढोल नगाड़ों के साथ लोग गांधी मैदान पहुंच रहे हैं।

यह भी देखें :
यह भी पढ़े : नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री
सौरव सिंह की रिपोर्ट
Highlights

