पटना : सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय से मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बड़ी बात कह दी है। सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि नीतीश कुमार महागठबंधन की सरकार से इस्तीफा दें तो बिहार में जल्द ही चुनाव होंगे। प्रदेश कार्यालय में सम्राट चौधरी के साथ पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे।
वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा पूरे बिहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट