पूर्णिया : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। देश की सभी पार्टियां चुनावी रंग में जुट गई है। दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया भी चल रही है। आज उसकी आखिरी तारीख है। इस बीच सभी पार्टियों के नेताओं ताबड़तोड़ चुनावी रैली भी कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
आखिरकार कांग्रेस नेता व जाप के पूर्व अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन करेंगे। पप्पू यादव ने प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया जोहर पूर्णिया करके एक पोस्टर जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि अपने बेटे को जाकर आशीर्वाद दें। पप्पू यादव 10 बजे दिन में टाउन हॉल पूर्णिया पहुंचेंगे।
वहीं 10:45 पर टाउन हॉल पूर्णिया से समाहरणालय के लिए प्रस्थान करेंगे। 11:10 पर वह नामांकन करेंगे और 12:00 प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाउन हॉल में संबोधित करेंगे। उनका मुकाबला महागठबंधन के ही प्रत्याशी राष्ट्रीय जनता दल की बीमा भारती से होगा। कांग्रेस ने उन्हें पूर्णिया से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी है। पप्पू यादव निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़े : पूर्णिया से 4 अप्रैल को नामांकन करेंगे पप्पू
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
















