पटना : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर पटना जिलान्तर्गत सभी 14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कल यानी 14 नवंबर को पूर्वाह्न आठ बजे से एएन कॉलेज पटना में होना निर्धारित है। यातायात प्रबंधन, लोक सुविधा एवं जनहित के दृष्टिकोण से पटना जिला के सभी विद्यालयों में 14 नवंबर को 12वीं कक्षा तक पठन-पाठन स्थगित रहेगा। पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने जानकारी दी। पटना जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।

