Ranchi : झारखंड की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार को उनकी काफिले में शामिल वाहनों को वापस कर दिया है। चंपाई सोरेन के इस कदम के बाद झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है।
ये भी पढ़ें- Pakur : घर में अचानक हुआ जोरदार धमाका, कई सामान खाक…
Breaking : झारखंड सरकार ने मेरी सुरक्षा में लगे वाहनों को वापस बुला लिया

इसकी जानकारी चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया साइट पर साझा किया है। इस पर उन्होंने लिखा है कि सभी प्रोटोकॉल और नियमों को दरकिनार करते हुए झारखंड सरकार ने मेरी सुरक्षा में लगे वाहनों को वापस बुला लिया है। आगे उन्होंने कहा कि राज्य के अपने लोगों के बीच मुझे किसी भी प्रकार की सुरक्षा की जरुरत नहीं है। एक पूर्व सीएम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की राजनीतिक साजिश का राज्य की जनता जवाब देगी।
ये भी पढ़ें- Dhanbad में अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में…
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने चंपाई सोरेन से उनके काफिले में शामिल तीन वाहनों को वापस मांगा था पर चंपाई सोरेन ने सारे वाहनों को ही वापस कर दिया।
Highlights