पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अभी-अभी पटना के राजभवन से बिक्रमगंज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो गए हैं। बता दें कि पीएम मोदी बिक्रमगंज में बिहारवासियों को कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

PM मोदी 48,500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी बिक्रमगंज से 48,500 हजार करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गई है। 444 एकड़ में बने आकर्षक पंडाल व मंच से जनसभा को पीएम संबोधित करेंगे। पीएम के आते ही पुष्प वर्षा होगी। इसके लिए कोलकाता और पटना से फूल मंगवाए गए हैं। गुरुवार को मालाकारों द्वारा सभा स्थल के पास फूलों से माला बनाने का काम अंतिम चरण में था।
यह भी पढ़े : बिक्रमगंज में आज PM मोदी, बिहार को देंगे करोड़ों की सौगात
यह भी देखें :
Highlights




































