रांची. बड़ी खबर राजधानी रांची से है। झारखंड में 15 IAS अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है। इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत आईएएस पूजा सिंघल को अगले आदेश तक सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव बनाया गया है।
Highlights
पूजा सिंघल मामले में 21 फरवरी को फैसला
बता दें कि IAS पूजा सिंघल को विभाग आवंटन मामले में कल पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले में फैसला 21 फरवरी को आएगा। ईडी ने याचिका दाखिल कर पूजा सिंघल को किसी भी विभाग के आवंटन पर रोक लगाने की मांग की है। ईडी ने कहा है कि किसी विभाग में पोस्टिंग किए जाने से वह जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी गिरफ्तार
बता दें कि, जमानत मिलने के बाद राज्य सरकार ने पूजा सिंघल का निलंबन मुक्त कर दिया है। कार्मिक विभाग ने 22 जनवरी 2025 को तत्काल प्रभाव से उनका निलंबन मुक्त किया था। मनरेगा घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वह ट्रायल फेस कर रही है। 7 दिसंबर को पीएमएलए कोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी। 11 मई 2022 को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था।