Friday, September 26, 2025

Related Posts

Breaking : शिक्षा के क्षेत्र में बहार! हेमंत कैबिनेट से 4287 शिक्षकों की नई नियुक्ति का प्रस्ताव पास…

Breaking

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए। कुल 21 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिनमें उर्दू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति और दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा व्यवस्था को लेकर अहम निर्णय शामिल हैं।

Breaking : कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 21 प्रस्तावों पर लगी मुहर… 

Breaking : 1000 माध्यमिक उर्दू विद्यालयों में सहायक आचार्य की स्वीकृति

कैबिनेट ने 3287 इंटर स्तरीय उर्दू विद्यालयों और 1000 माध्यमिक उर्दू विद्यालयों में सहायक आचार्य (Assistant Professors) के पद सृजन की स्वीकृति दी है, जिससे लंबे समय से लंबित शिक्षकों की कमी दूर होने की उम्मीद है। साथ ही, दिव्यांग बच्चों को विशेष रूप से शिक्षा देने के लिए सहायक आचार्य की नियुक्ति नियमावली में संशोधन को भी मंजूरी दी गई है, जिससे समावेशी शिक्षा प्रणाली को बल मिलेगा।

Breaking : हेमंत सरकार का बड़ा फैसला-पुलिस बहाली में 5 साल की छूट, युवाओं को राहत… 

Breaking : झारखंड राज्य विश्व विधायक विधेयक 2025 के गठन पर चर्चा

इसके अलावा, ‘झारखंड राज्य विश्व विधायक विधेयक 2025’ के गठन को लेकर भी चर्चा हुई। इस विधेयक के तहत राज्य के सभी विद्यालयों को एकीकृत कानून (एक्ट) के अंतर्गत लाने की पहल की जा रही है, जिससे शिक्षा व्यवस्था में समानता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी। इन फैसलों को शिक्षा क्षेत्र में एक बड़े सुधार के रूप में देखा जा रहा है।

मदन सिंह की रिपोर्ट–

ये भी जरुर पढ़ें+++++

 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe